Havan or Yajna is a ritual of purification in Indian tradition or Hinduism . The process of worshiping God through fire in the Kunda is called Yajna . Havya, Havya or Havishya are the substances that are sacrificed in fire (which are put in fire). After lighting fire in havan kund , fruit , honey , ghee , wood in this holy fireEtiquette of substances is important. In order to reduce air pollution, scholars used to perform sacrifices in the country of India and then there were many types of diseases in our country. Havan is also done for good luck, health and prosperity etc. Agni increases the properties of any substance manifold. Just like if pepper is added to the fire, the effect of that pepper increases and hurts many people, similarly when wood and pure cow ghee with medicinal properties are added to the fire, its effect increases and brings happiness to millions of people.
हवन अथवा यज्ञ भारतीय परंपरा अथवा हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है। कुण्ड में अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने की प्रक्रिया को यज्ञ कहते हैं। हवि, हव्य अथवा हविष्य वह पदार्थ हैं जिनकी अग्नि में आहुति दी जाती है (जो अग्नि में डाले जाते हैं).हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भारत देश में विद्वान लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे । शुभकामना, स्वास्थ्य एवं समृद्धि इत्यादि के लिए भी हवन किया जाता है। अग्नि किसी भी पदार्थ के गुणों को कई गुना बढ़ा देती है । जैसे अग्नि में अगर मिर्च डाल दी जाए तो उस मिर्च का प्रभाव बढ़ कर कई लोगो को दुख पहुंचाता है उसी प्रकार अग्नि में जब औषधीय गुणों वाली लकड़ियां और शुद्ध गाय का घी डालते हैं तो उसका प्रभाव बढ़ कर लाखों लोगों को सुख पहुंचाता है।
#Havansamagri #Havan